दिल्ली में स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय अब नॉर्थ ब्लॉक से शिफ्ट होकर Central Vista Project के तहत बनाए गए CCS-3 (Common Central Secretariat) भवन में पहुंच रहा है। गृह सचिव गोविंद मोहन पहले ही वहां कार्य शुरू कर चुके हैं और अगले हफ्ते तक बाकी अधिकारी भी स्थानांतरित हो जाएंगे। इस ऐतिहासिक बदलाव के साथ ही जल्द ही विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास, और पेट्रोलियम मंत्रालय भी नए भवन में शिफ्ट होंगे।