Who Is Carlos Alcaraz: विंबलडन 2023 (wimbledon 2023) का खिताब कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने अपने नाम किया। अल्काराज ने फाइनल में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (novak djokovic) को शिकस्त दी। उन्होंने जोकोविच (novak djokovic) को पांचवें सेट में हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीता। अल्काराज (Carlos Alcaraz) एक एक स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी हैं।