उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन पर रवि बिश्नोई (Ravi bishnoi) की गेंद पर आसिफ अली (Asif Ali) का कैच छोड़ दिया। तब पाकिस्तान को 15 गेंदों में 32 रनों की जरूरत थी। कैच छोड़ने के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब हरभजन सिंह (harbhajan singh) समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनका बचाव किया है।हरभजन ने ट्वीट करके कहा, “युवा अर्शदीप सिंह की आलोचना करना बंद करें। कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता..हमें अपने लड़कों पर गर्व है। पाकिस्तान ने बेहतर खेला। ऐसे लोगों पर शर्म आती है, जो इस प्लेटफॉर्म पर अर्श और टीम के बारे में छोटी बातें कहकर हमारे ही लोगों को नीचा दिखा रहे हैं.. अर्श गोल्ड है।