एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022)के सुपर-4 मैच में रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) से टीम इंडिया (team India) को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (bowler Arshdeep Singh) को सोशल मीडिया (social media)पर निशाना बनाया गया। इसका कारण उनका कैच छोड़ना है। उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन पर रवि बिश्नोई (Ravi bishnoi) की गेंद पर आसिफ अली (Asif Ali) का कैच
छोड़ दिया। तब पाकिस्तान को 15 गेंदों में 32 रनों की जरूरत थी। कैच छोड़ने के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब हरभजन सिंह (harbhajan singh) समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनका बचाव किया है।हरभजन ने ट्वीट करके कहा, “युवा अर्शदीप सिंह की आलोचना करना बंद करें। कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता..हमें अपने लड़कों पर गर्व है। पाकिस्तान ने बेहतर खेला। ऐसे लोगों पर शर्म आती है, जो इस प्लेटफॉर्म पर अर्श और टीम के बारे में छोटी बातें कहकर हमारे ही लोगों को नीचा दिखा रहे हैं.. अर्श गोल्ड है।”टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा, “अर्शदीप मजबूत इंसान हैं। ऐसे ही बने रहना।” कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने कहा, “जब कोई खिलाड़ी निराश होता है तो आपको उसके पास पहुंचना होता है ताकि वह मजबूत होकर उभरे। अर्शदीप के बारे में गंदी बातें कहने से किसी का भला नहीं होगा। हम सभी ने दबाव में गलतियां की हैं। यह समय उन्हें समर्थन करने का है। वह भारत को ढेर सारे मैच जिताएंगे।”
… और पढ़ें