India Bangladesh Test Match: भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (India Bangladesh Test Match) का दूसरा मैच कानपुर (ind vs ban kanpur test) में खेला जा रहा है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (kanpur green park stadium) में बांग्लादेश के एक फैन (bangladesh fan) की पिटाई हो गई है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि उसने सिराज (mohammed siraj) को गाली दी थी…
