बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 154 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 146 रन पर सिमट गई और मुकाबला हार गई। अंतिम ओवर में नूर अहमद ने दो छक्के लगाकर जीत की उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। इस हार के बावजूद अफगानिस्तान अब भी सुपर-4 की दौड़ में बना हुआ है। वहीं, बांग्लादेश अपने तीनों ग्रुप मैच खेलकर दो जीत और कुल चार अंक हासिल कर चुका है।