न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को छह रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 47 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई। इस मैच की सबसे खास बात यह रही की ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस ने जोश हेजलवुड के साथ आखिरी
विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की जिसमें हेजलवुड ने एक भी गेंद नहीं खेली। औऱ पूरे मैच को दौरान स्टोनिस ने ही अपने पास स्ट्राईक रखा। अंत में हेजलवुड के रन आउट हो जाने से उनके नाम एक अनोखा रिकार्ड दर्ज हो गया। आपको बता दें की हेजलवुड 34 एकदिवसीय मैच खेलने के बाद पहली बार किसी मैच में आउट हुए वो भी रन आउट। इस रिकार्ड मे गौर करने वाली बात ये रही की अक्सर बल्लेबाज या गेंदबाजी में ही रिकार्ड बनते हैं लेकिन इतने मैच खेलने के बाद पहली बार आउट होना…क्रिकेट जगत में शायद यह पहला ऐसा अनोखा रिकार्ड है।
… और पढ़ें