बहुप्रतीक्षित एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है लेकिन इसी टूर्नामेंट में 28 अगस्त को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) के महामुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त जोश है। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। फैंस में इस मैच को देखने के लिए गजब का उत्साह है। लोग टिकटों (tickets) के लिए घंटो लाइन में लगे रहते हैं
लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल रहे। बता दें कि टिकटों की बिक्री का पहला बैच 15 अगस्त से शुरू किया गया था और केवल तीन घंटे में सारे टिकट बिक गए।लगातार मैच के टिकटों के दाम भी बढ़ते चले जा रहे हैं। जिन टिकटों को 2,500 दिरहम में पहले तय किया गया था वह बढ़कर 5,500 दिरहम पहुंच गया है। सामान्य प्रवेश टिकट, जिसकी कीमत 250 दिरहम थी, को 2,500 दिरहम में फिर से बेचने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।भारत-पाकिस्तान मुकाबले की यह दीवानगी यही नहीं रुकने वाली बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले को लेकर भी फैंस में टिकटों की जबरदस्त डिमांड हैSHOW LESS
… और पढ़ें