भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में जब टीम इंडिया को ट्रॉफी सौंपी जा रही थी, तो एक खास पल सामने आया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ट्रॉफी तो टीम ने जीती है, लेकिन असली जीत लोगों का दिल जीतना है। इस बयान ने फैंस के दिलों में और भी जगह बना ली।