भारत के वर्ल्ड कप विजेता दिग्गज क्रिकेटर मदन लाल ने एशिया कप टीम चयन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खास तौर पर हार्दिक पंड्या के डिमोशन पर सवाल उठाए। पूर्व चयनकर्ता ने चयन समिति के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि पंड्या को टीम में तो शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है।
