भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर! तमाम राजनीतिक तनाव और बहिष्कार की मांगों के बीच एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस बार टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच UAE में खेला जाएगा और भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को संभावित है। इस बार टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का हिस्सा भी होगा। जानिए पूरा शेड्यूल, दोनों देशों के बीच भिड़ंत की पृष्ठभूमि और एशियन क्रिकेट काउंसिल की रणनीति।