IND vs PAK: एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस मुकाबले पर सवाल उठाए हैं। पार्टी की नेता मुमताज पटेल ने जय शाह और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। वहीं, कांग्रेस नेता पवन बंसल का कहना है कि जब अभी भी ऑपरेशन सिंदूर जारी है, तब ऐसे समय में क्रिकेट मैच नहीं खेला जाना चाहिए।