Pakistan Squad: एशिया कप 2025 और ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इस बार सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं फखर जमां की वापसी हुई है। पिछले 8 साल में पहली बार बाबर आजम एशिया कप में नजर नहीं आएंगे। एशिया कप 2025 टीम का ऐलान करते हुए पाकिस्तान के व्हाइट बॉल हेड कोच माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों बाबर आजम को टीम से बाहर किया गया।