IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप(world cup 2023) की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया(australia) ने भारतीय सरजमीं पर खिताब जीतकर एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया है। भारत(team india) को वर्ल्ड कप फाइनल(world cup final) में हारने के बाद विजेता टीम(australia) को मोटी धनराशि इनाम के तौर पर दी गई है। इसके अलावा अन्य टीमों को भी धनराशि से नवाजा जाएगा। यहां जानें किस टीम(world cup teams) को कितनी राशि पुरस्कार के तौर पर दी गई।