एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में श्रीलंका ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया और सुपर-4 में जगह बना ली। अबु धाबी में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी की अर्धशतक पारी के दम पर 20 ओवर में 169 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने कुसल मेंडिस (74) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पूरा हाईलाइट्स और स्कोरकार्ड जानें इस वीडियो में।