LPL 2023: लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में एक ऐसी वजह से मैच रोकना पड़ा जिसे देख सभी के होश उड़ गए। लंका प्रीमियर लीग 2023 (Lanka Premier League 2023) के दूसरे मैच में गॉल टाइटंस और दांबुला ऑरा (Galle Titans vs Dambulla Aura) के बीच टक्कर हो रही थी और इसे इसलिए रोकना पड़ा क्योंकि मैदान में काला सांप घुस आया।