कप्तान टीम का एक ऐसा हिस्सा होता है जो पूरी टीम को एक साथ लेकर चलता है। वहीं अगर हम प्रेशर की बात करें तो वनडे या टेस्ट मैच के दौरान एक कप्तान पर उतना ज्यादा प्रेशर नहीं होता जितना एक टी-20 गेम के दौरान होता है खास कर आईपीएल। आईपीएल में जिस तरह से घड़ी की सूई चलती है ठीक उसी तरह हर एक ओवर के बाद कप्तान अपनी
रणनीति भी बदलता रहता है। कप्तान अच्छे निर्णय ही नहीं लेता बल्कि प्रेशर के दौरान हर एक खिलाड़ी के साथ भी खड़ा रहता है। वैसे तो आईपीएल सीजन 10 की शुरूआत हो चुकी है लेकिन इन 10 सालों टॉप 5 कप्तान कौन रहें आईए नजर डालते हैं। 5. रोहित शर्मा- 2013 में रिकी पोंटिंग ने जब कप्तानी छोड़ी तो मुंबई के इस बल्लेबाज को नया कप्तान बनाया गया। कप्तान बनते ही मुंबई के खेमें में चेंज भी देखने को मिला जिससे मुंबई ने टाइटल भी हासिल किया। 538 रनों के साथ रोहित शर्मा उस साल रन बनानें के मामले में छठे नंबर पर रहें थे। वहीं उनकी कप्तानी में मुंबई ने 2015 में भी टाइटल जीता। अगर हम आईपीएल के सारे मैचों को मिला दें तो रोहित शर्मा विराट कोहली और सुरेश रैना के बाद तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं। 4. विराट कोहली- अगर आपकी टीम में क्रिस गेल से लेकर एबी डी विलियर्स और मिचेल स्टार्क से लेकर टायमल मिल्स जैसे बड़े खिलाड़़ी हों तो जाहिर सी बात है किसी भी कप्तान के लिए आसान नहीं होगा। विराट कोहली ने अभी तक 72 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 36 मैचों में जीत हासिल हुई है। कोहली ने अपने आप को एक मैच्यूर कप्तान के तौर पर स्थापित किया है। वहीं वो अपनी टीम के लिए एक्स फैक्टर का भी काम करते हैं। 3. एडम गिलक्रिस्ट- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एक प्रेरणादायक कप्तान हैं। गिलक्रिस्ट की कप्तानी में ही डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल 2009 का खिताब जीता था। आईपीएल 3 से लेकर आईपीएल 6 तक गिलक्रिस्ट ने किंग्स 11 पंजाब की कप्तानी की और युवा खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम बनाई। गिलक्रिस्ट ने 74 मैचों में कप्तानी की जहां 35 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई। 2. गौतम गंभीर- 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स से अपने कप्तानी पारी की शुरूआत की और अपनी टीम को उसी साल सेमिफाइनल तक लेकर पहुंचे। लेकिन उनकी कप्तानी तब सामने आई जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने और 2012 और 2014 में कोलकाता ने आईपीएल टाइटल अपने नाम किया। आईपीएल सीजन 2012 में वो रन बनानें के मामले में सिर्फ क्रिस गेल से पीछे थे। 3600 रनों के साथ गंभीर आईपीएल से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं। 1. पहले नंबर पर वही कप्तान है जिसका आप अंदाजा लगा रहें हैं। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में टॉप पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कप्तानी के दौरान अपनी टीम को 8 बार नॉकआउट चरणों तक पहुंचाया। दो बार आईपीएल का विजेता बनाया और चार बार सेमीफाइनल तक ले गए। उनके कप्तानी में सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी बनें जो आज टीम इंडिया के लिए अहम योगदान निभा रहें हैं। धोनी ने पहले चेन्नई और बाद में पुणे टीम की कप्तानी की। उन्होंने 143 मैचों में कप्तानी की जिसमें उन्हें 83 मैचों में जीत हासिल हुई। धोनी के लिए आईपीएल 2011 का सीजन सबसे अच्छा रहा जहां उन्होंने 43.55 के ऐवरेज से रन बनाया और सफल कप्तानों की सूची में टॉप पर रहें।