Siyasi Kissa CM Yogi Adityanath: ‘पोर्ट ऑफ स्पेन’ जाने वाले सांसदों की लिस्ट से ऐन वक्त पर हटा दिया गया था योगी आदित्यनाथ का नाम

योगी आदित्यनाथ पर लिखी गई किताब योगी गाथा के मुताबिक एक इंटरव्यू जब योगी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सोचा था कि वो यूपी के सीएम बनेंगे, तब इसके जवाब में योगी ने कहा था कि ‘मैंने इसके विषय में कभी सोचा नहीं था और मेरी इस तरह की कोई इच्छा भी नहीं थी… विधानसभा चुनावों के दौरान हमने उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों के अनेक क्षेत्रों में

भी काम किया… पिछले तीन महीने काफी व्यस्त रहे और इसलिए मैं एक हफ्ते का आराम चाहता था और सौभाग्य से सही समय पर मुझे एक अवसर भी मिला…. मुझे 4 या 5 मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी का फोन आया… उन्होंने मुझे बताया कि पोर्ट ऑफ स्पेन में एक कार्यक्रम है और पूछा कि मैं जा सकता हूं या नहीं… मुझे लगा कि चुनाव प्रचार 6 मार्च को खत्म हो जाएगा और उसके बाद मैं जा सकूंगा… मैंने अपने वीजा के लिए आवेदन किया… मेरा पासपोर्ट जमा कराया गया, लेकिन पीएमओ ने मेरा पासपोर्ट लौटा दिया…”

और पढ़ें