Chirag Paswan Story: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के तेजस्वी यादव (tejashwi Yadav) के साथ चले जाने के बाद एक बार फिर चिराग पासवान (Chirag Paswan) की बीजेपी (BJP) खेमे में वापसी हुई है। माना जा रहा है कि एनडीए (NDA) सरकार में जल्दी ही चिराग को फिर से शामिल किया जा सकता है। संघर्ष और मुश्किलों से जूझकर वापसी करना चिराग पासवान की नियती बचपन से रही है। चिराग जब डेढ़ साल के थे, तब उनके सांसद और पिता लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party – LJP) के संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के सरकारी आवास को सिख विरोधी उपद्रवियों ने आग लगा दिया था। तब पासवान का परिवार दीवार फांद किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हुआ था। घटना 1984 की है।