इटावा और मैनपुरी का इलाका मुलायम सिंह यादव का राजनैतिक गढ़ माना जाता है। 1991 के उपचुनाव में कांशीराम ने इटावा से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, जीत के अलावा जो दूसरी चीज उन्हें हासिल हुई वो थी मुलायम सिंह यादव की दोस्ती। यहीं पर कांशीराम और मुलायम की दोस्ती हुई और ये दोस्ती बहुत जल्दी बहुत गहरी भी हो गई।