RSS vs Congress: 90 साल आरएसएस की पहचान रही खाकी पैंट, अंग्रेजों ने करवाया संघ के पहनावे में बदलाव, अब कांग्रेस को खटकी

संघ की स्थापना से 5 साल पहले ही हेडगेवार संघ की यूनिफार्म तय कर चुके हैं। ऐसे में हाफ पैंट आरएसएस का हिस्सा होगा यह 1920 में ही तय हो चुका था। उस समय यूनिफॉर्म में खाकी टोपी भी थी लेकिन पांच साल बाद ही 1930 में खाकी टोपी के बदले काली टोपी कर दिया गया।