Jawahar Yadav akka Pandit Murder Case: यूपी के बाहुबलियों के बीच खूनी संघर्ष कोई नईं बात तो नहीं है, मगर जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम आपको दिखाने जा रहे हैं 1990 के दशक में प्रयागराज के चर्चित जवाहर यादव उर्फ पंडित हत्याकांड की कहानी, जब पहली बार संगमी नगरी में ए.के.47 का इस्तेमाल हुआ था। इस दबंग सपा नेता की हत्या का आरोप लगा बीजेपी के चर्चित नेता कपिल मुनि करवरिया, उदयभान करवरिया, सूरजभान करवरिया और उनके बाहुबली पिता भुक्कल महाराज पर.