Maharashtra government: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के 40 विधायकों (MLA) को साथ लेकर अजित पवार (Ajit Pawar) ने जब एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार में डिप्टी सीएम (Deputy CM) पद की शपथ ली, तो राजनीतिक पंडितों को 45 साल पुरानी मराठा राजनीति (maharashtra Politics) याद आ गई। जब शरद पवार (Sharad Pawar) ने इतने ही एमएलए लेकर अपने राजनीतिक गुरू वसंत दादा पाटिल (vasant Dada Patil) का साथ छोड़ा था और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) बन बैठे थे। सियासी किस्सा में आज बात पवार के उसी बगावत की…