Siyasi Kissa BSP Chief Mayawati: बीएसपी प्रमुख मायावती को करना पड़ा था भेदभाव का सामना, बेटे की चाहत में दूसरी शादी को तैयार थे पिता

पिता ने दूसरी शादी का इरादा भले ही छोड़ दिया हो, मगर बेटे-बेटियों के बीच भेदभाव करना बंद नहीं किया…लेखक अजय बोस ने अपनी किताब में मायावती के स्टेटमेंट को कोट करते हुए लिखा है कि ‘मेरे पिता जी ने मेरे भाइयों पर तो काफी पैसा लगाकर अच्छा पढ़ाने लिखाने पर खूब ध्यान दिया। इसके विपरीत एक लड़की होने के कारण मुझे एक साधारण सरकारी स्कूल में ही पढ़ने का

मौका मिला। फिर भी मैं अपनी मेहनत और लगन के आधार पर आगे बढ़ती रही और पढ़ाई में भाइयों के मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करती रही।’

और पढ़ें