Siyasi Kissa: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) राजनीति में अपनी मांग मनवाने के लिए पहचाने जाते हैं…उन्हें करीब से जानने वाले बताते हैं कि ये खूबी उनमें बचपन से ही मौजूद है। एक टॉफी के लिए वो पेड़ पर चढ़ जाता करते थे और जब पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से हेलीकॉप्टर (Helicopter) पर चढ़ने की ज़िद की और नेताजी ने मना कर दिया तो टीपू (Tipu) ने वो कर डाला, जिसकी दास्तान सपा नेता (SP Leaders) और कार्यकर्ता आजतक सुनते-सुनाते हैं…सियासी किस्सा में आज बात उसी समाजवादी जिद की…