Siyasi Kissa BSP Chief Mayawati: जब मायावती के पास पहुंचा परेशान बुजुर्ग अफसर, बीएसपी प्रमुख ने ऐसे बढ़ाया मदद का हाथ

मायावती हर हाल में अपने पिता को गलत साबित करना चाहती थीं कि लड़कियां कुछ नहीं कर सकतीं। मायावती बायोग्राफी ‘माई लाइफ ऑफ स्ट्रगल एंड द पाथ ऑफ द बहुजन मूवमेंट’ के मुताबिक मायावती में आईएएस बनने की इच्छा बचपन से थी। यही कारण था कि उन्होंने अपने पिता से कहा कि 3 क्लास के एग्जाम एक साथ देने के बारे में स्कूल से पूछें। प्रभुदास ने अपनी बेटी के

इरादे देखते हुए स्कूल में पूछा और जवाब हां में मिला। मायावती ने 9वीं, 10वीं और 11वीं के एग्जाम एक साथ दिए। इस तरह उन्होंने 3 साल का जंप लिया और 1972 में महज 16 साल की उम्र में 12वीं पास कर ली।

और पढ़ें