CM Yogi Adityanath: जब ABVP ने किया था छात्रसंघ टिकट से इनकार, तब वामपंथियों ने बढ़ाया था मदद का हाथ

योगी आदित्यनाथ ने 1989 में कोटद्वार के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में बीएससी में एडमिशन लिया और कॉलेज के शुरुआत से ही छात्र राजनीति से जुड़ गए…वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी अपनी किताब यदा यदा ही योगी में लिखते हैं कि “सेकेंड ईयर में अजय सिंह बिष्ट ने सचिव पद के लिए टिकट मांगा, मगर उन्हें अगले साल टिकट मिलेगा कहकर टाल दिया गया। थर्ड ईयर जब फिर उनका नाम टिकट की

रेस में आगे था, तब भी निराशा हाथ लगी। मगर तब तक योगी के सब्र का बांध टूट चुका था…वो निर्दलीय ही चुनाव मैदान में कूद पड़े थे…”

और पढ़ें