Chirag Paswan Story: चिराग पासवान के पिता राम विलास पासवान के हाथों से फिसला था 420 रुपये किलो वाला सेब, हुआ था हंगामा

चिराग पासवान इन दिनों लुटियंस की सत्ता को उसी तरह प्यारे लग रहे हैं, जैसे कभी उनके पापा राम विलास पासवान लगा करते थे… चिराग के पिता, लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के दिल तक पहुंचने का रास्ता, उनके पेट से होकर जाता था…