Siyasi Kissa Atal Bihari Vajpayee: भारतीय जनसंघ (Bhartiya Jan Sangh) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) बनने तक, बीजेपी (BJP) में बहुत कुछ बदल गया था, मगर कुछ नहीं बदला तो वो थी, अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpai) और लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की दोस्ती…जनसंघ के वरिष्ठ नेताओं (Senior Leaders) श्यामाप्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukharjee) और दीनदयाल उपाध्याय (Deen Dayal Upadhyay) ने इन दोनों को एक साथ इसलिए किया था, ताकि कराची (Karachi) जैसे महानगर (Metro City) में पले बढ़े आडवाणी, ग्वालियर (Gwalior) में जन्मे अटल जी को दिल्ली के लुटियंस में फैले अंग्रेजी कल्चर से वाकिफ करवा सकें। बाद में अटल जी के सहयोग से आडवाणी पहले जनसंघ और फिर भाजपा के अध्यक्ष (BJP President) बने और इस तरह अटल-आडवाणी युग का आगाज हुआ। सियासी किस्सा में आज बात अटल-आडवाणी से जुड़े ऐसे ही कुछ किस्सों की…