Sachin Pilot Love story: राजस्थान कांग्रेस का आंतरिक कलह (Rajasthan Congress Crisis) फिलहाल भले ही शांत हो गया हो, मगर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट के बीच 4 सालों से जारी इस घमासान में पायलट के बगावती अंदाज से हर कोई परिचित हो चुका है। दिलचस्प बात ये है कि 44 साल के सचिन पायलट निजी जिंदगी में भी बगावती अंदाज वाले रहे हैं। यहां तक की सारा पायलट (Sara Pilot) के साथ उनकी शादी भी ससुराल वालों से बगावत करके हुई। शादी में उनके ससुर फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), साले और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) अध्यक्ष (President) उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) समेत ससुराल पक्ष से कोई शामिल नहीं हुआ था। जनसत्ता की इस खास पेशकश में बात सचिन और सारा पायलट के प्रेम विवाह (Love Marriage) की…