Independence Day Special: मणिपुर के मुद्दे (Manipur Issue Explained) पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ कांग्रेस (Congress) की अगुवाई में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) का अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) गिर गया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनके मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने भाषणों में मणिपुर की घटनाओं (Manipur Incident) पर सियासत करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर खिंचाई की गई। इस बीच मणिपुर में मैतेई (Maitai) और कुकी (Kuki) दोनों समुदाय खुद की भारत के प्रति वफादारी दिखाने में होड़ ले रहे हैं। वजह है केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) सरकार की सहानुभूति बटोरना। मगर भारत की आजादी के वक्त जो रियासतें (Integration of Princely States) भारतीय संघ (Union of India) का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं, उनमें से एक मणिपुर भी था। आखिरकार सरदार पटेल को सैन्य कार्रवाई के जरिए मणिपुर का भारत में विलय (Manipur merged with India) करना पड़ा था।