Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीतिक में सब कुछ ठीक चल रहा था कि तभी शिवसेना के संकट मोचक कहे जाने वाले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत ने ना सिर्फ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बल्कि पूरी की पूरी महाविकास अघाड़ी सरकार को संकट में ला दिया। बागी शिवसेना विधायकों (Shiv Sena) के साथ एकनाथ शिंदे पहले सूरत और फिर गुवाहाटी जा पहुंचे। उनका दावा है कि उनके साथ 40 एमएलए (MLA) हैं। इसी के साथ शिंदे का नाम भी छगन भुजबल और नारायण राणे जैसे नेताओं की फेहरिस्त में जुड़ता दिख रहा है जिन्होंने बाला साहेब के बाद शिवसेना छोड़कर बीजेपी का रुख कर लिया। बीयर फैक्ट्री (Beer Factory) में मजदूरी और ठाणे की सड़कों पर ऑटो रिक्शाm (Auto Rickshow) चलाने से लेकर शिवसेना के कद्दावर नेता (Shivsena Leader) और एमवीए सरकार (MVA Government) में मंत्री बनने तक एकनाथ शिंदे का सफर किसी बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Movie) की कहानी से कम दिलचस्प नहीं है…जनसत्ता की इस खास पेशकश में बात ठाकरे परिवार (Thackeray Family) के बाद शिवसेना में सबसे कद्दावर माने जाने वाले एकनाथ शिंदे की…