ठाणे की सड़कों पर ऑटो चलाने से लेकर #uddhavthackeray संकटमोचक और बगावत तक किस्सा #eknathshinde का

एकनाथ शिंदे ठाकरे परिवार या यूं कहें एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के त्रिकोणीय गठबंधन की सबसे कमजोर कड़ी माने जाते थे। वजह थी, एकनाथ शिंदे से कई दलों के विधायकों की जुड़ी हुई वफादारी। शिंदे के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। इस वफादारी की सबसे बड़ी वजह विधायकों के लिए शिंदे का किसी भी समय उपलब्‍ध रहना है। किसी से छुपा नहीं है कि मातोश्री में अपॉइंटमेंट लेना

कितना कठिन है। एकनाथ शिंदे इसमें विधायकों के लिए पुल का काम कर जाते थे। उनके साथ विधायक दिल की बात इसलिए भी साझा कर लेते थे क्‍योंकि वह कभी हवा में उड़ने वाले नेता नहीं रहे हैं। यही वजह कि एकनाथ की बगावत ने मराठा राजनीति में भूकंप ला दिया है…

और पढ़ें