Siyasi Kissa Dr Radhakrishnan: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, बीएचयू के वाइस चांसलर, संविधान सभा के सदस्य, सोवियत संघ में भारत के राजदूत, देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति, ऐसे ना जाने कितने ही संबोधन हैं जो डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) के नाम के साथ जोड़े जा सकते हैं। देश उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के रूप में मनाता है। मगर सियासी किस्से में हम आपको डॉ राधाकृष्णनन से जुड़े वो दो किस्से बता रहे हैं जब उन्होंने कम्युनिस्ट तानाशाह जोसेफ स्टालिन (Joseph Stalin) और माओत्से तुंग (Mao Zedong) की बोलती बंद कर दी थी… इन किस्सों को हम निकालकर लाए हैं के सच्चिदानंद मूर्ति और अशोक वोहरा (Ashok Vohra) की किताब ‘राधाकृष्णन हिज लाइफ एंड आइडियाज’ (Radhakrishnan His Life and Ideas) के पन्नों से…