Navratri Day 3 Aarti Live: शारदीय नवरात्रि का आज तीसरा दिन(navratri ka teesra din) है और इस दिन मां दुर्गा(maa durga) के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। इस अवसर पर देश भर के दुर्गा मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। गुजरात के उमिया मंदिर में माता रानी की भव्य महाआरती की गई।
