शिव पुराण और हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है इसकी पुण्य कथा के अनुसार चित्रभानु नामक एक साधारण से शिकारी को अनजाने में ही महाशिवरात्रि व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति हो गई थी। इस बार महाशिवरात्रि 1 मार्च दिन मंगलवार को मनाई जाएगी, यूं तो चतुर्दशी तिथि मंगलवार और बुधवार दोनों दिन है लेकिन मंगलवार की रात्रि होने से इसे इसी दिन मनाया जाएगा।