पौष पूर्णिमा स्नान के साथ प्रयागराज में महाकुंभ मेला आज से विधिवत आरंभ हो गया है। पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ सोमवार, 13 जनवरी की सुबह 5:01 बजे से हुआ, जो मंगलवार, 14 जनवरी की सुबह 3:57 बजे तक रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु पूरे दिन स्नान कर सकते हैं। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए व्यापक प्रबंध किए हैं, ताकि स्नान और अन्य धार्मिक गतिविधियों में कोई बाधा न हो।
