Eid-ul-Fitr 2022 _ देशभर में ईद की धूम, पुलिस- प्रशासन अलर्ट मोड पर देखें कहां कैसे मनाई गई ईद

हमारे देश भारत में मंगलवार को ईद का पर्व मनाया जा रहा है. इसका कारण ये है कि अमूमन सऊदी अरब के एक दिन बाद देश में ईद मनाई जाती रही है…. खाड़ी देशों जैसे सऊदी अरब सहित अन्य देशों में ईद सोमवार को मनाई जाएगी…. आमतौर पर वहां चाँद एक दिन पहले ही दिख जाता है. यहां देखें भारत में कहां कैसे मनाई जा रही है ईद…