Charwa Chauth 2025 Date: इस बार करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को रखा जाएगा। हर साल यह व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को आता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को और शिव जी ने माता पार्वती को इस व्रत के बारे में बताया था। माना जाता है कि यह व्रत करने से अखंड सौभाग्य यानी पति का साथ हमेशा बना रहता है।