Dhanteras 2022: धनतेरस पर झाड़ू खरीदते इन गलतियों से बचें वरना हो सकता है नुकसान

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से आर्थिक संपन्नता बढ़ती है। लेकिन इस दिन यूं ही कोई भी झाड़ू न खरीद लाएं। इस दिन केवल और केवल सीक या फूल वाली झाड़ू ही खरीदें। नई झाड़ू को किचन या बेडरूम के अंदर न रखें। इसे पलंग के नीचे या पैसों की अलमारी के आस-पास न रखें।