धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से आर्थिक संपन्नता बढ़ती है। लेकिन इस दिन यूं ही कोई भी झाड़ू न खरीद लाएं। इस दिन केवल और केवल सीक या फूल वाली झाड़ू ही खरीदें। नई झाड़ू को किचन या बेडरूम के अंदर न रखें। इसे पलंग के नीचे या पैसों की अलमारी के आस-पास न रखें।