वैदिक पंचांग के अनुसार आज यानी 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। वहीं आज नवरात्रि का प्रथम दिन है और आज के दिन कलश स्थापना के बाद पर्वतराज हिमालय की पुत्री शैलपुत्री की पूजा- अर्चना होती है। वहीं अगर मां शैलपुत्री के वेशभूषा की बात करें तो मां मां शैलपुत्री सफेद वस्त्र धारण किए हुए हैं और उनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल शोभायमान है। मां के माथे पर चंद्रमा सुशोभित है। साथ ही अगर मां की सवारी की बात करें तो उनकी सवारी नंदी की है। आपको बता दें कि माता शैलपुत्री की पूजा करने से व्यक्ति को धन-धान्य, ऐश्वर्य, सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है। वहीं मां शैलपुत्री को वृषोरूढ़ा और उमा नाम से भी जाना जाता है।
