Key Takeaways of Trump Mamdani Meeting: Oval Office में ट्रंप ने ममदानी की चौंकाने वाली बॉन्डिंग

Trump Mamdani Meeting : न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन की सियासत में आज सबसे चर्चित चर्चा इन्हीं दो नेताओं की अनोखी मुलाकात रही। Oval Office में हुई इस मीटिंग के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने जोहान ममदानी (Donald Trump On Zohran Mamdani) की खुलकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा, “मैं आशावान हूं कि जोहरान एक शानदार मेयर साबित होंगे। न्यूयॉर्क को उनकी जरूरत है।” ममदानी ने भी जवाब दिया,

“राष्ट्रपति महोदय, हम दोनों न्यूयॉर्क के बेटे हैं। क्वींस की सड़कों ने हमें सिखाया है कि शहर की समस्याओं का समाधान एकजुट होकर ही संभव है।”यह मुलाकात शुक्रवार को हुई, जब ममदानी 1 जनवरी को पदभार संभालने से पहले व्हाइट हाउस पहुंचे। चुनावी कैंपेन में ट्रंप की प्रवक्ता ने इसे ‘कम्युनिस्ट का व्हाइट हाउस दौरा’ कहा था, लेकिन प्राइवेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ बदल गया। दोनों ने न्यूयॉर्क की महंगाई संकट पर फोकस किया। ट्रंप, जो अपनी री-इलेक्शन में इन्फ्लेशन को बड़ा मुद्दा बनाकर जीते थे, ने कहा, “घरेलू खर्च, किराया, सब कुछ आसमान छू रहा है। जोहरान, अगर आप इसे सुलझा लें, तो मैं आपके लिए तालियां बजाऊंगा!” ममदानी ने सहमति जताई, “हमने किराया स्थिरीकरण और किफायती आवास पर चर्चा की। ट्रंप प्रशासन से सहयोग मिले, तो न्यूयॉर्क फिर से चमक सकता है।”

और पढ़ें