Bangladesh News: यूनुस के चीन यात्रा से मुश्किल में पड़ सकता है भारत, शेख हसीना कर सकती हैं वापसी ?

Bangladesh News: बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस बुधवार यानी 26 मार्च को चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं… सरकार संभालने के बाद से यूनुस की ये पहली विदेशी यात्रा होगी…इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय बैठक होनी है… यूनुस की चीन यात्रा  ऐसे समय में हो रही है… जब बांग्लादेश के भारत के साथ संबंध खराब हो रहे हैं… नई दिल्ली उनकी इस यात्रा पर

करीब से नज़र बनाए हुए है… पिछले दिनों ये भी खबर थी की यूनुस भारत दौरे पर भी आना चाहते हैं… लेकिन शेख हसीना  की वजह से उनकी ये यात्रा अधर में लटक गई… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में मोहम्मद यूनुस के इस यात्रा के बारे में और ये भारत के लिए क्यों है खतरे की घंटी…

और पढ़ें