Elvish Yadav Jail: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर (bigg boss ott 2 winner) और यूट्यूबर एल्विश यादव (youtuber elvish yadav) का नाम काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है, लेकिन इस बार बिग बॉस (bigg boss) जीतना नहीं बल्कि सांपों के जहर की तस्सरी के मामले में एल्विश का नाम कई बार सामने आ रहा है… बता दें कि रविवार यानि कि 17 मार्च को पुलिस ने एल्विश को यूपी के नोएडा से गिरफ्तारी (elvish yadav arrest) किया औऱ कोर्ट में सुनवाई के बाद एल्विश (elvish yadav) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है….बता दें कि इससे पहले भी एल्विश (elvish yadav fir) पर एफआईआर दर्ज हुई थी औऱ आरोप थे कि एल्विश (elvish yadav) ने एक पार्टी के दौरान जहरीले सांपों की तस्तरी की है…तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एल्विश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है…इससे पहले भी एल्विश को मुनव्वर फारुकी को गले लगाने पर सोशल मीडिया पर काफी criticism का सामना करना पड़ा था…जिसके बाद एल्विश (elvish yadav fir) ने माफी भी मांगी थी…आइए इस वीडियो में बताते हैं आपको पूरा मामला…
