भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते दोनों देशों के दो लोगों के बीच होने वाली एक शादी फंस गई है। दरअसल जोधपुर के नरेश तेवानी और कराची की प्रिया बच्चानी की शादी इसी साल 7 नवंबर को होने वाली है। लेकिन पाकिस्तान में भारतीय एंबेसी दुल्हन के परिवार वालों और रिश्तेदारों को वीज़ा नहीं दे रही है। दुल्हे के मुताबिक, उन्होंने तीन महीने पहले और पूरी औपचारिकताओं
के साथ वीज़ा के लिए आवेदन किया गया था। लेकिन फिर भी अभी तक दुल्हन के परिवार वालों में किसी को वीज़ा जारी नहीं किया गया है। नरेश ने ट्विटर के ज़रिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी। वहीं इसके जवाब में सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर मदद का भरोसा दिया। उन्होंने लिखा कि आप चिंता ने करें। हम वीज़ा दिलवा देंगे। दूल्हे के परिवार का कहना है कि शादी की सारी तैयारियों को रोक दिया गया है क्योंकि सभी दुल्हन के परिवार को वीज़ा दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। दुल्हे के पिता ने कहा कि प्रिया के घरवाले उनके क्षेत्र के नेताओं से बराबर संपर्क में हैं। लेकिन कुछ नहीं हुआ। लेकिन अब सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद इस परिवार को राहत मिली है।
… और पढ़ें