मुज़फ्फरनगर दंगों के आरोपियों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने दी बड़ी राहत, 131 केस वापस लेने की प्रक्रिया शुरू

योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुजफ्फर दंगे के आरोपियों पर से 131 मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की है। वापस लिए जाने वाले इन मुकदमों में हत्या के 13 और हत्या के प्रयास के 11 मामले हैं। 2013 में मुजफ्फरनगर और शामली में हुए व्यापक दंगों में पांच सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए थे। केस से जुड़े दस्तावेजों को देखने पर इंडियन एक्सप्रेस ने पाया कि सभी केस जघन्य

अपराध से जुड़े हैं। जिसमें कम से कम सात साल की सजा होती है। 6 मुकदमे सेक्शन 153 ए यानी धार्मिक आधार पर दुश्मनी फैलाने के आरोप तथा दो मुकदमे सेक्शन 295 के दर्ज हैं। यानी किसी धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले भाषण देने का आरोप है। 2013 में हुए इस दंगे में करीब 62 लोगों की जानें गई थी।

और पढ़ें