UWW Suspends WFI: कुश्ती प्रेमियों के लिए एक दुखद खबर है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंंग (United World Wrestling) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) को बैन कर दिया. भारतीय पहलवानों को 16 सितंबर से शुरू होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (world wrestling championship)में हिस्सा लेना है और फिर महज एक हफ्ते के अंदर ही एशियन गेम्स(asian games) खेलने उतरेंगे। निलंबन(uww bans wfi) के कारण भारतीय पहलवान आगामी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय ध्वज तले नहीं खेल पाएंगे। खिलाड़ी भारत(indian wrestlers) का नहीं बल्कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू का प्रतिनिधित्व करेंगे। आसान भाषा में समझाएं तो भारतीय खिलाड़ी अगर वर्ल्ड चैंपियनशिप(world wrestling championship) में गोल्ड मेडल भी जीत जाते हैं तो न तो वहां तिरंगा नजर आएगा और न ही राष्ट्रगान बजेगा।