Israel Gaza War के बीच Yemen Houthi Attack Red Sea से इज़रायल को काफी नुकसान हुआ है. Houthi Attack की वजह से Eilat Port अब बंद होने की कगार पर पहुंच चुका है. दरअसल, हूती के हमलों में Israel Eilat Port सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. अब इज़रायली न्यूज़ एजेंसी The Marker ने खबर दी है कि Eilat Port का संचालन 20 जुलाई 2025 से पूरी तरह से बंद हो जाएगा. क्योंकि, ईलत की नगरपालिका ने Eilat के बैंक खाते पूरी तरह से सीज़ कर दिए हैं. क्योंकि, Eilat पर करोड़ों शेकेल का कर्जा हो गया है.