गाजा-इज़राइल तनाव ने हिज्जबुल्लाह के हमलों और इजरायल एयस्ट्राइक से सैकड़ों जानें लीं। डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला और जो बाइडेन का चुनावी दौड़ से हटना अमेरिकी राजनीति में भूचाल लाए। कीव के बच्चों के अस्पताल पर रश्यिन मिसाइल हमले ने यूक्रेन संकट को और गहरा किया। एशिया-अफ्रीका की प्राकृतिक आपदाओं ने हज़ारों को बेघर कर दिया। ब्रिटेन में लेबर पार्टी की बड़ी जीत और फ्रांस में राजनीतिक संकट ने वैश्विक ध्यान खींचा।