शी जिनपिंग से मुलाकात से पहले Donald Trump ने 155% टैरिफ की धमकी क्यों दी ?

Trump XI Jinping Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को धमकी दी कि अगर 1 नवंबर तक कोई समझौता नहीं हुआ, तो वह उसके प्रोडक्ट्स पर 155% टैरिफ लगा देंगे। एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि चीन हमारा बहुत सम्मान करता है। वे टैरिफ के रूप में हमें भारी मात्रा में पैसा दे रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं, वे

55% (टैरिफ) दे रहे हैं, यह बहुत ज्यादा पैसा है।” बीजिंग को 155% टैरिफ की चेतावनी देते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “चीन 55% टैरिफ दे रहा है और अगर हम कोई समझौता नहीं करते हैं, तो 1 नवंबर से 155% टैरिफ देना पड़ सकता है।”

और पढ़ें