Wrestlers Protest: Rakesh Tikait बोले- देश में चल रही तानाशाही, 2024 से पहले शुरू होंगे नए आंदोलन!

नई संसद को देने से पहले यूपी गेट पर शुरू हुई किसानों की पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही चल रही है और भारत के लिए जीतने वाले पहलवानों के मेडल की कीमत लगाई जा रही। यह पहलवान और किसानों का भारी अपमान है। उन्होंने कड़े तेवर में कहा थी सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ 2024

से पहले नए आंदोलन की शुरुआत होगी।

और पढ़ें