Wrestlers Protest: Patiala House Court में पुलिस ने पेश की स्टेटस रिपोर्ट| Brijbhushan Sharan Singh

पहलवानों और बृजभूषण शरण सिंह के बीच दंगल अभी थमता नहीं नजर आ रहा है…हर कोई अपनी जिद पर अड़ा है..पुलिस की कार्रवाई से लेकर पीड़ितों के बयान बदलने तक कुछ न कुछ नया हो रहा है अब अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह की गवाही से ऐसा लगता है कि बृजभूषण शरण सिंह की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

#wretlersprotest #brijbhushansingh #brijbhushan #delhipolice

और पढ़ें